हजारों इस्राइलियों ने सोमवार को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी इस बात से खफा थे कि गाजा युद्ध और फलस्तीनी क्षेत्र में अभी तक बंधक बनाए गए कई बंधकों की रिहाई के लिए बातचीत सफल नहीं हो सकी। इस दौरान बूढ़े और युवा प्रदर्शनकारियों ने गाजा युद्ध में बंधक बनाए शेष बंधकों की घर वापसी के लिए युद्धविराम का आह्वान किया।