मुंबई में शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत की किताब नरकतला स्वर्ग (स्वर्ग में दलदल) के लॉन्च इवेंट में दर्शकों को संबोधित करते हुए गीतकार जावेद अख्तर ने कहा कि अगर उन्हें नरक और पाकिस्तान में से किसी एक को चुनना पड़े तो वह नरक जाना पसंद करेंगे। अख्तर की यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर दोनों पक्षों (भारत और पाकिस्तान) की आलोचना के बीच आई है। गीतकार ने कहा कि कुछ ट्रोल उन्हें नरक जाने के लिए कहते हैं, जबकि इंटरनेट का एक वर्ग चाहता है कि वह पाकिस्तान चले जाएं। इस पर उन्होंने कहा कि वह नरक चुनेंगे।