तू कौन, तेरी औकात क्या ? भाग जा तू, कॉकरोच।

पहलगाम हमले के पहले मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने अपने एक्स हैंडल पर ट्वीट किया, "चाहे कुछ भी हो जाए, चाहे कितनी भी कीमत चुकानी पड़े, पहलगाम के आतंकियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जा सकता। इन सामूहिक हत्यारों को उनके अमानवीय कृत्यों की सजा अपनी जान देकर चुकानी होगी।" लेकिन कुछ लोगों ने उनके इस बयान पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं, जिससे जावेद का गुस्सा भड़क उठा।
एक शख्स ने जावेद के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, "आज नहीं, आज नहीं, चुप रह, हमें तेरी सहानुभूति नहीं चाहिए।" इस टिप्पणी से नाराज जावेद ने तुरंत पलटवार किया। उन्होंने लिखा, "तू कौन, तेरी औकात क्या? मुझे तुझसे कोई सहानुभूति नहीं चाहिए। भाग जा तू, कॉकरोच।"