जापान में मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, आबादी पांच लाख से अधिक घट गई है, क्योंकि जनसंख्या में वृद्ध व्यक्तियों की संख्या सबसे अधिक है। इसके साथ ही जन्मदर कम बनी हुई है। पिछले साल जापान में सबसे कम महज 7,30,000 बच्चों का जन्म हुआ, जबकि इस अवधि में 15.8 लाख लोगों की मौत हुई।