ब्रिटिश पाकिस्तानी उपदेश को मिली सजा ,28 साल तक पैरोल भी नहीं मिलेगी
ब्रिटिश-पाकिस्तानी उपदेशक अंजेम चौधरी आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। 57 वर्षीय अंजेम चौधरी को पिछले हफ्ते अल-मुहाजिरौन को निर्देशित करने के लिए दोषी ठहराया गया था। एएलएम पर दस साल पहले प्रतिबंध लगा दिया गया था। जज मार्क वॉल ने ब्रिटिश-पाकिस्तानी उपदेशक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। उन्हें 28 साल से पहले पैरोल तक नहीं मिल पाएगी।