मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए हर बूथ जीतना जरूरी है - जामवाल
देवास। भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री श्री अजय जामवाल ने देवास जिले के बागली में चुनाव संचालन समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि “मेरा बूथ-सबसे मजबूत“ ध्येय लेकर हर बूथ पर पिछले मतदान की तुलना में पार्टी के लिए 370 मत बढ़ाने का कार्य करें, वही डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को सही अर्थों में हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। श्री नरेंद्र मोदी जी को ऐतिहासिक बहुमत से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के का यह सही समय है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बहुत कम दिन बचे हैं, पार्टी के कार्यकर्ता गरीब कल्याण और केंद्र व राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं का घर-घर जाकर लोगों को बताएं।
*कार्यकर्ताओं की मेहनत से प्रदेष में पार्टी की सरकार बनी*
क्षेत्रीय संगठन महामंत्री श्री अजय जामवाल ने कहा पार्टी के कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत का परिणाम है कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है। विधानसभा चुनाव से भी अधिक मतों से लोकसभा चुनाव जीतने के लिए हम कार्यकर्ताओं को और मेहनत करनी है। भारत को विश्व गुरू बनाने और परम वैभव पर ले जाने के लिए तीसरी बार श्री नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना जरूरी है। विधानसभा से बड़ी सफलता हमें लोकसभा चुनाव में प्राप्त करनी है, जिसके लिए आप सभी चुनाव संचालन समिति के सभी सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में मोर्चा, प्रकोष्ठ के साथ टोली बनाकर बैठें और हर बूथ पर पार्टी के 370 वोट बढ़ाने के लक्ष्य लिए कार्य करें।
क्षेत्रीय संगठन महामंत्री श्री अजय जामवाल ने कहा कि इस बार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जो लक्ष्य दिया है, उसे प्राप्त करने के लिए केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के साथ लाभार्थियों से संपर्क करना है। देष और प्रदेष में सनातन और भारतीय संस्कृति का परचम हलराता रहे, इसके लिए हमें ऐसा कार्य करना है कि वर्ष 2050 तक देश में भाजपा सरकार बनने से कोई रोक न सके। पार्टी के ऐतिहासिक विजय का प्रमुख कारण लाभार्थी संपर्क से सिद्ध हो सकता है। उन्होंने कहा कि पार्टी का कार्य सेवाभाव के साथ ईश्वरीय कार्य है। हमारा लक्ष्य देश को परम वैभव पर ले जाना है। आज भारत आत्मनिर्भर होकर तेजी से विकास कर रहा है। हमारी सीमाएं सुरक्षित है और विश्व के अन्य देशों की तुलना में हमारी जीडीपी लगातार बढ़ रही है। यह सब कार्यकर्ताओं द्वारा जमीन स्तर पर किए गए कार्यो से मिले बहुमत का ही परिणाम है।
बैठक में भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष श्री राजीव खंडेलवाल, विधानसभा संयोजक श्री महेश दुबे, जिला महामंत्री श्री पोपेंद्र सिंह बग्गा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री राम सोनी एवं संचालन समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।