जाकिर हुसैन सेन फ्रांसिस्को में होंगे सुपुर्द-ए-खाक

मशहूर तबला वादक और पद्म विभूषण से सम्मानित जाकिर हुसैन के निधन से हर कोई अभी तक स्तब्ध है। इस खबर ने दुनियाभर में उनके प्रशंसकों को गमगीन कर दिया। परिवार की तरफ से साझा की गई जानकारियों के मुताबिक वह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को स्थित एक अस्पताल में भर्ती थे। अब खबर आ रही है कि आज सैन फ्रांसिस्को में जाकिर हुसैन का अंतिम संस्कार किया जाएगा।