शाजापुर l किसान भाई जैविक खेती की ओर कदम बढ़ाए। खेतों में रासायनिक उर्वरकों का उपयोग कम कर जैविक खाद का उपयोग करें, इससे खेती की लागत कम होगी, वही शुद्ध फसल भी प्राप्त होगी। यह बात जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमराज सिंह सिसोदिया ने आज ग्राम मदाना में चौपाल पर कृषक संगोष्ठी के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में कही। इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना भी उपस्थित थी।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सिसोदिया ने कहा कि किसान अपनी फसल को बेचने एवं अन्य आवश्यक सामग्रीयों के क्रय के लिए समूह बनाएं। सामुहिक रूप से फसल विक्रय से अपेक्षाकृत अधिक आमदनी होगी। वही सामग्रियां भी किफायदी दरों पर प्राप्त होगी। किसान भाई पशुपालन कर गोबर से खाद बनाएं और इसी खाद का उपयोग खेती में करें। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के हित में अनेक योजनाएं बनाई है, इसका उपयोग कर किसान फायदा लें। इस मौके पर उन्होंने विकसित भारत के लिए स्वच्छता को अपनाने पर बल दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी शासकीय सेवक अपने दायित्वों का निर्वहन अच्छे से करें और शासन की योजनाओं से किसानों को लाभांवित करें।

इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री बाफना ने कहा कि कृषि से संबंधित योजनाओं पर चर्चा एवं किसानों को आवश्यक सलाह देने के लिए ग्राम चौपालों का आयोजन किया जा रहा हैं। कलेक्टर ने कहा कि रासायनिक उर्वरकों एवं दवाओं के उपयोग से मिट्टी के उपयोगी तत्व खत्म होते जा रहे हैं, वहीं पराली जलाने से भी मिट्टी में मौजूद मित्र कीटों को नुकसान पहुंच रहा है, इससे भूमि की उत्पादकता कम हो रही है। किसान स्वयं से अपने लिए जैविक खेती की शुरूआत करें। कलेक्टर ने कहा कि किसान प्राकृतिक खेती की ओर बढ़े। जिले में भूमिगत जल स्तर में कमी है, इसलिये खेती में स्प्रिंकलर का उपयोग करें। तालाब एवं स्टॉप डेम, बोरी बंधान आदि बनाकर वर्षा के पानी को रोकें। मिट्टी की सेहत सुधारने के लिए जैविक खाद का उपयोग करें। वर्तमान में खेती में रासायनिक उर्वरकों एवं दवाईयों के उपयोग से हम सभी रसायनयुक्त भोजन कर रहे हैं, जिससे अनेक बीमारियां हो रही है। बीमारियों से बचाव के लिए आवश्यक है कि सभी किसान जैविक खेती की ओर बढ़े। 

कार्यक्रम में किसान संघ के अध्यक्ष श्री सवाई सिंह सिसोदिया ने संबोधित करते हुए किसानों से सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए कहा। सामाजिक कार्यकर्ता श्री प्रभुसिंह राजपूत एवं चौकीमुरादाबाद के प्रगतिशील कृषक श्री हरिसिंह राजपूत ने उनके द्वारा की जा रही जैविक खेती के बारे में बताया। इस अवसर पर उपसंचालक कृषि श्री केएस यादव एवं उद्यानिकी श्री मनीष चौहान ने भी विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। मत्स्य पालन विभाग से श्री किशोर महाजन ने भी मछली पालन एवं तालाब पर पट्टे लेने आदि के बारे में बताया। साथ ही पशु चिकित्सा विभाग एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने भी विभागीय जानकारी दी।

कचरा संग्रहण वाहनों को हरी झंडी दिखाई

ग्राम मदाना में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमराज सिंह सिसोदिया एवं कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने ग्राम पंचायत बोलाई, मदाना एवं सलसलाई के लिए कचरा संग्रहण वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर श्री सूरज सिंह सिसोदिया, जनपद पंचायत सीईओ मो. बड़ोदिया श्री अमृत राज सिसोदिया, सरपंच श्री गोविंद मालवीय सहित बड़ी संख्या में कृषकगण भी उपस्थित थे।