किसानों को कोदो-कुटकी एवं रागी के बीज वितरित

विकासखंड जबलपुर के ग्राम हुल्की में खाद्य एवं पोषण सुरक्षा मिशन योजना के तहत किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जनपद पंचायत सदस्य श्री शिवप्रसाद मरकाम एवं सरपंच श्री शंकर द्विवेदी ने किसानों को कोदो-कुटकी और रागी के बीज वितरित किये। इस अवसर पर अनुविभागीय कृषि अधिकारी जबलपुर श्रीमति प्रतिभा गौर ने किसानों को कोदो- कुटकी की सफल खेती हेतु पैकेज ऑफ प्रेक्टिस की विस्तृत जानकारी दी। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखंड जबलपुर श्रीमति रश्मि परसाई ने श्रीअन्न के महत्व से किसानों को अवगत कराया। कार्यक्रम में कृषि विस्तार अधिकारी सोनम जैन एवं पुरुषोत्तम प्रजापति तथा क्षेत्र के किसान उपस्थित थे।