जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान मेगा इवेंट के आयोजन में कृषि विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी
छिंदवाड़ा l जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान मेगा इवेंट का आयोजन आज स्थानीय दशहरा मैदान पोला ग्राउंड छिंदवाडा में किया गया । इस आयोजन में विभाग के माध्यम से जिले के उत्कृष्ट प्राकृतिक/जैविक खेती एवं मिलेट्स (श्रीअन्न) वाले किसानों के उत्पादों का जीवंत प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शनी का अवलोकन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छिंदवाड़ा सांसद श्री विवेक बंटी साहू, अमरवाड़ा विधायक श्री कमलेश प्रताप शाह, नगर निगम महापौर श्री विक्रम अहके, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री शेषराव यादव, पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे व श्री नथन शाह कवरेती, म.प्र.भारिया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार अंगारिया, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांता ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह, एसपी श्री मनीष खत्री, सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार, उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री सतेन्द्र सिंह मरकाम सहित अन्य अधिकारियों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया एवं किसानों द्वारा प्रदर्शनी में लाये गये उत्पादों की सराहना की गई। जनप्रतिनिधियों द्वारा वनपट्टाधारी किसानों को मसूर, सरसों के बीजों के मिनी किट एवं स्प्रिंकलर के स्वीकृत पत्र वितरित किये गये ।