उपसंचालक कृषि ने टीम के साथ फसल स्थिति का निरीक्षण किया

छिंदवाड़ा l आज उपसंचालक कृषि श्री जितेंद्र कुमार सिंह ने सावरी , बदनूर तिकाड़ी ,नरसाला ग्रामों में टीम के साथ भ्रमण कर फ़सल स्थिति का निरीक्षण किया l निरीक्षण के दौरान उनके साथ में वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री डीएस घाघरे कृषि विस्तार अधिकारी बीएल सरियाम सहित किसान उपस्थित रहे ।