उपसंचालक कृषि ने किया चने की उन्नत किस्म का अवलोकन

पांढुरना जिले के ग्राम साईखेडा में किसान श्री जीजाबाई सुखदेव बागड़े के खेत में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के अंतर्गत चना की उन्नत किस्म आरवीजी-204 का प्रदर्शन उपसंचालक कृषि श्री जितेंद्र कुमार शिंदे देखा वहीं रायसोनी यूनिवर्सिटी साईखेड़ा में देशी डिप्लोमा के प्रमाण पत्रों का वितरण कृषि आदान विक्रेताओं को उपसंचालक कृषि श्री जितेंद्र कुमार सिंह द्वारा किया गया l