छिंदवाडा़ l कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा जिले में कार्यरत कृषक उत्पादक समूह ( एफपीओ) की ज़िला मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक लेकर जिले के सभी एफपीओ को निर्देशित किया कि सभी एफपीओ प्रॉफिट प्लान तैयार करे एवं अगली मीटिंग में प्रॉफिट विज़न प्लान प्रेजेंटेशन के साथ उपस्थित होंगे ।
कलेक्टर महोदय द्वारा जिले में कार्य कर रहे सभी एफपीओ से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर समीक्षा की गई । बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार IAS ,उपसंचालक कृषि जितेंद्र कुमार सिंह, उपसंचालक पशुपालन विभाग डॉ एचजीएस पक्षवार, डीन उद्यानिकी महाविद्यालय डॉ आरसी शर्मा, जिला प्रबंधक नाबार्ड श्रीमति श्वेता सिंह ,उपसंचालक उद्यानिकी श्री एमएल उइके, महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक एके जैन, जिला आपूर्ति अधिकारी एके कुजूर, जिला विपणन अधिकारी श्रीमती शिखा सरियाम  जिला प्रबंधक वेयरहाउसिंग श्रीमति मंजू चौरे ,कृषि वैज्ञानिक चंचल भार्गव, प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम सहायक कृषि यंत्री कृषि विभाग के सभी सहायक संचालक श्रीमति सरिता सिंह, श्री धीरज ठाकुर ,श्री सचिन जैन, श्रीमति प्राची कौतू, श्रीमति अंकिता धोटे, बीज प्रमाणीकरण अधिकारी एवं सभी एफपीओ के सीईओ, सीबीबीओ,बी ओ डी उपस्थित रहे ।बैठक में कृषि समूह के विभागों की भी समीक्षा की गई ।