भारत की पड़ोस प्रथम नीति के लिए श्रीलंका अहम

भारत दौरे पर आएं श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके से रविवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मुलाकात की। इस मुलाकात में जयशंकर ने भारत की पड़ोस प्रथम नीति और सागर आउटलुक में श्रीलंका की महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा की। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रपति दिसानायके की प्रधानमंत्री मोदी के साथ होने वाली बैठक से भारत और श्रीलंका के बीच सहयोग और बढ़ेगा।