अभिनेत्री जायरा वसीम बोली बेकरी से खाने के पहले जांच लें उसमें फफूंद तो नहीं
जायरा वसीम की जम्मू-कश्मीर यात्रा ने उनके मुंह में कड़वा स्वाद छोड़ दिया है। पूर्व अभिनेत्री ने ऑर्डर की गई पाई में फफूंद पाई और इसे लेकर सोशल मीडिया पर अपनी निराशा साझा की। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने एक वीडियो साझा किया, जिसमें श्रीनगर के एक स्थानीय कैफे से खरीदी गई पाई का क्लोज-अप दिखाया गया है। जायरा ने इसे कैप्शन दिया, 'सभी लोग स्थानीय बेकरी से खाने से पहले दो बार जांच लें। पाई में फफूंद।'