एफएसटीपी प्लांट के जरिए ग्राम लदवाया में होगा जैविक खाद का उत्पादन
ग्वालियर l सीवेज से जैविक खाद तैयार करने के लिये जिले की भितरवार जनपद पंचायत के ग्राम लदवाया में एफएसटीपी प्लांट स्थापित किया गया है। लदवाया ग्राम पंचायत के 15 किलोमीटर के दायरे में स्थित लगभग 30 से 40 ग्राम पंचायत से इस प्लांट की मैपिंग की गई है। यह प्लांट इन पंचायतों में स्वच्छता एवं पर्यावरण शुद्धिकरण के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार ने बुधवार को इस प्लांट का जायजा लिया।
भ्रमण के दौरान उन्होंने एफएसटीपी प्लांट की तकनीक का भरपूर उपयोग कर क्षेत्रीय ग्राम पंचायतों में स्वच्छता गतिविधियों को बढ़ावा देने और जैविक खाद तैयार करने पर बल दिया। जिला पंचायत सीईओ ने इस दौरान निर्माणाधीन पंचायत भवन का निरीक्षण कर कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री नीरज शर्मा एवं श्री देवेन्द्र नरवरिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।