बड़वानी /कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने शुक्रवार को विकासखण्ड पानसेमल के दौरे के दौरान कृषि उपज मण्डी खेतिया पहुंचकर वहां पर की जा रही कपास निलामी के कार्य को भी देखा। इस दौरान कलेक्टर ने जिले के एवं महाराष्ट्र से आये किसानों से जाना कि उन्हेे कपास का प्रति क्विंटल कितना भाव मिलता है। इस दौरान किसानों ने बताया कि उन्हे बताया कि उन्हे समर्थन मूल्य से अधिक मूल्य ही मिलता है, इसलिए वे कपास बेचने के लिए खेतिया मण्डी में आते है। इस दौरान कलेक्टर ने कृषि उपज मण्डी के सचिव श्री मंशाराम जमरे से मण्डी में आने वाली उपजों एवं उनकी आवक के संबंध में भी जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित किया जाये कि किसानों को मण्डी में अपनी उपज का विक्रय करने में किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान पानसेमल एसडीएम श्री रमेश सिसोदिया, जनपद पंचायत सीईओ श्री महेश पाटीदार, तहसीलदार श्री हितेन्द्र भावसार, नायब तहसीलदार श्री सुनिल सिसोदिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।