कृषकों को प्लेटफार्म प्रदान करने संबंधी संगोष्ठी का आयोजन
इंदौरlराष्ट्रीय औषधी पादप बोर्ड भारत सरकार आयुष मंत्रालय के मध्यप्रदेश राज्य औषधी पादप बोर्ड के उप सचिव मध्य प्रदेश शासन आयुष विभाग एवं सचिव सह मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय कुमार मिश्र के निर्देशन मे आयुर्वेद,योग व प्राकृतिक चिकित्सा,युनानी, सिद्ध एवम होम्योपैथी (आयुष) मंत्रालय के साथ इन्दौर में आयोजित फार्मा एक्सपो में सहभागिता की। एक्सपो का आयोजन दो दिवस के लिए किया गया। प्रदेश स्तर पर कृषकों को प्लेटफार्म प्रदान करने एवम फार्मा कंपनियों से लिंकेज के लिए दोपहर में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम औषधीय पौधों की खेती के लिए तकनीकी सहयोग प्रदान करने, मांग एवम आपूर्ति की स्थिति का निर्धारण करने,मूल्य संवर्धित उत्पाद हेतु तकनीकी मार्गदर्शन,वैज्ञानिक तकनीकी अनुसंधान एवम प्रभावकारिता पर चर्चा की। श्री मनीष पुरी गोस्वामी, डॉ. खुशबू सिंह सलाहकार ने मुख्य भूमिका निभाई। संभागीय आयुष अधिकारी डॉ. रमेश भायल, डॉ. हंसा बरिया, डॉ. राकेश गुप्ता, डॉ. कमलेश पाटिल, डॉ. शीतल कुमार सोलंकी ने संबोधित किया।