खाद की कमी नहीं है, पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष खाद अधिक मात्रा में उपलब्ध
मुरैना l कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले में लगातार खाद वितरण की शिकायतें एवं समाचार पत्रों में नित्य प्रतिदिन खबरे प्रकाशित हो रहीं है। उन्होंने राजस्व अधिकारियों से कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में खाद अधिक मात्रा में उपलब्ध है, वितरण की व्यवस्था को राजस्व अधिकारी संभाले, ताकि किसानों को आसानी से खाद मिल सके। उन्होंने कहा कि खाद वितरण के लिये टोकन सिस्टम अपनायें, एक सेन्टर पर टोकन वितरण के लिये डिफरेंट, डिफरेंट दूरी पर चार टेबलें लगायें, ताकि किसान को लंबी-लंबी लाइन लगाकर टोकन प्राप्त न करना पड़े। किसान को आसानी से टोकन मिले, उसके दूसरे दिन खाद वितरण पॉइंट पर उनको खाद वितरण हो जाये।