जबलपुर l धान फसल प्रबंधन, फसल अवशेष प्रबंधन, मृदा परीक्षण तथा ट्रेक्टर उद्योग में नयी खोज पर आज बुधवार को विकासखंड पाटन के सामुदायिक भवन में किसान चौपाल का आयोजन किया गया। ग्रीन टीवी चैनल के माध्यम से आयोजित इस चौपाल में मौजूद किसानों को कृषि विशेषज्ञों ने कृषि से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी।

चौपाल में संयुक्त संचालक कृषि के एस नेताम ने कृषि विभाग की गतिविधियों तथा फसल एवं फसल अवशेष प्रबंधन की जानकारी किसानों को दी। मृदा परीक्षण अधिकारी मुकेश वर्मा ने मृदा परीक्षण की उपयोगिता, इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक डॉ विनय कुमार द्विवेदी ने धान फसल में संरक्षण पर, वरिष्ठ प्रबंधक क्रॉप सॉल्यूशन ने इनोवेशन इन ट्रेक्टर इंडस्ट्री, उप यंत्री श्री मौर्या ने फसल अवशेष प्रबंधन तथा उपसंचालक डॉ एस के निगम ने शासकीय योजनाओं की जानकारी किसानों के साथ साझा की।

चौपाल में प्रत्येक व्याख्यान के पश्चात प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया और सही उत्तर देने वाले किसानों को विभिन्न उपहार भी प्रदान किये गये। चौपाल में अनुभागीय कृषि अधिकारी डॉ इंदिरा त्रिपाठी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के यादव भी उपस्थित रहे। इसके सफल आयोजन में जिले के आत्मा दल का विशेष योगदान रहा। सभी विकासखंडों के आत्मा स्टाफ़ ने किसानों को आमंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे इस संगोष्ठी का ज्यादा से ज्यादा किसानों द्वारा लाभ उठाया जा सका। चौपाल का संचालन ग्रीन टीवी चैनल की कार्यक्रम समम्वयक अंशु कुमार ने किया।