रायसेन l प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा किसानों की चिंता करते हुए उनकी आर्थिक उन्नति के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। इन योजनाओं का लाभ पाकर किसानों की आमदानी में वृद्धि हो रही है। रायसेन के वार्ड नम्बर-14 निवासी किसान श्री डालचंद बताते हैं कि उन्हें केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना तथा प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ मिलता है। जिससे उन्हें खेती-बाड़ी के काम करने में बहुत मदद हो जाती है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को धन्यवाद देते हुए किसान श्री डालचंद ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत हर साल दो-दो हजार रू की तीन समान किस्तों में 06 हजार रू और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत हर साल तीन समान किस्तों में 06 हजार रू इस प्रकार हर साल कुल 12 हजार रू की राशि मिलती है। उन जैसे छोटे रकबे के किसान के लिए 12 हजार रूपए बहुत बड़ी रकम होती है। अब उन्हें खेती के काम के लिए किसी से ब्याज पर पैसे नहीं लेने पड़ते। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से किसानों को बहुत मदद मिल रही है।