मंडला l सहायक संचालक उद्यान ने बताया कि राज्य पोषित योजनान्तर्गत राज्य के भीतर 3 दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण दल को मण्डला से रवाना किया गया है। प्रशिक्षण दल को नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, पार्षद वार्ड क्रं. 16 नरेश सिंधिया द्वारा हरी झण्डी दिखाकर उद्यानिकी के उच्च तकनीकों का अवलोकन एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु 30 कृषकों के दल को रवाना किया गया। कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम अंतर्गत कृषकों का दल ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी पंकज मरकाम के नेतृत्व में कृषि विज्ञान केन्द्र मण्डला, सिवनी एवं छिंदवाडा के अधिनस्थ प्रशिक्षण कराया जाकर कृषकों के प्रक्षेत्रों का भ्रमण कराते हुए तकनीकी ज्ञानवर्धन व प्रशिक्षित कराया जावेगा। इस अवसर पर सहायक संचालक उद्यान मण्डला मोहनसिंह मरावी, राजकिशोर हजारिया कार्यालयीन ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी मण्डला, सुखमनशाह कुमरे, प्रभारी वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी मोहगांव, टीकाराम नागेश प्रभारी वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी घुघरी एवं अन्य खण्ड स्तरीय उद्यानिकी अधिकारी उपस्थित रहे।