इस्राइल का हमेशा समर्थन करेंगे - अमेरिकी राष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस

राष्ट्रपति चुनाव का नामांकन दाखिल करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने कहा कि वह बतौर राष्ट्रपति अमेरिका के सहयोगी देश इस्राइल की हमेशा सुरक्षा करेंगी। साथ ही कमला हैरिस ने गाजा युद्ध को खत्म करने की भी मांग की। कमला हैरिस ने कहा कि अब समय आ गया है कि बंधकों की रिहाई के लिए युद्धविराम समझौता किया जाए। कमला हैरिस ने यूक्रेन का भी समर्थन किया और कहा कि वह नाटो सदस्यों और यूक्रेन को समर्थन देना जारी रखेंगी।