छिंदवाडा़ कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा फसल नरवाई प्रबंधन के संबंध में कृषक संगोष्ठी का आयोजन विकासखंड तामिया के ग्राम जमुनिया में कृषक श्री राम कुंवर पटेल के प्रक्षेत्र पर किया गया ।

        इस कार्यक्रम में थाना माहुलझिर टी.आई. श्री रविंद्र पवार, सहायक कृषि यंत्री श्री समीर पटेल, जनपद सदस्य श्री देवी पटेल, ग्राम पंचायत सरपंच श्री उमराव शाह, हेप्पी सीडर के संचालक श्री हरीश राय, कृषि विस्तार अधिकारी श्री बी.एल. धुर्वे व श्री रोहित कुमार डेहरिया उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रक्षेत्र पर हैप्पी सीडर का प्रदर्शन किया गया एवं कृषकों को नरवाई नहीं जलाने की सलाह दी गई। इस मौके पर आसपास के क्षेत्र के लगभग 300 किसान उपस्थित थे एवं समस्त किसानों ने नरवाई नहीं जलाने की शपथ ली ।