महाकुंभ में डुबकी लगाने पहुंचे निर्देशक कबीर खान,

प्रयागराज। हिंदी सिनेमा के मशहूर निर्देशक कबीर खान ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने इस आध्यात्मिक आयोजन के प्रति अपनी खुशी व्यक्त की। मीडिया से बातचीत करते हुए कबीर खान ने कहा कि महाकुंभ मेला सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि एक ऐसा अवसर है जो लोगों को एकजुट करता है।यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मैं भी यहां पवित्र स्नान करूंगा।" महाकुंभ मेला दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक आयोजन के रूप में जाना जाता है, जिसमें लाखों लोग भाग लेते हैं। यह आयोजन आध्यात्मिक शुद्धि और एकता का प्रतीक माना जाता है।