खालिस्तानियों को क्लीन चिट देने की साजिश ? हिंदू नेता ने कनाडा की संसद में खोल दी पोल

भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्य ने 1985 में एयर इंडिया की फ्लाइट 182 में हुए बम विस्फोट की नए सिरे से जांच की मांग की आलोचना करते हुए कहा कि इससे खालिस्तानी चरमपंथियों की साजिश को बढ़ावा मिलता है। कनाडाई संसद को संबोधित करते हुए आर्य ने कहा कि दो कनाडाई सार्वजनिक जांचों में पहले ही खालिस्तानी चरमपंथियों को एयर इंडिया 'कनिष्क' फ्लाइट में बम विस्फोट के लिए जिम्मेदार पाया गया है, जिसमें 329 लोग मारे गए थे।