सीहोर l राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने ग्राम काकड़खेड़ा में मरी माता नारायणी धाम पहुंचकर मंदिर परिसर की ग्राम वासियों के साथ साफ-सफाई की। मंत्री श्री वर्मा ने आमजनों से 21 जनवरी तक सभी धार्मिक स्थलों व उसके आस-पास साफ-सफाई करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरे जिले में उत्साह और उल्लास का वातावरण बनाने के लिए सभी नागरिक इस आयोजन में सहभागी बने। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को दीपावली की तरह है अपने घरों मंदिरों एवं संस्थाओं को रोशनी से सजाए और दीए जलाएं । इसके साथ ही नित्य अपने आसपास तथा धार्मिक स्थान की साफ सफाई अभियान चलाने की अपील की है।