अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' की रिलीज शानदार रही। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलीज वाले दिन के सुबह के शो में कार्तिक की फिल्म के अजय देवगन की सिंघम अगेन से ज़्यादा दर्शक थे। इसके अलावा 'भूल भुलैया 3' के दोपहर के शो में 80% से ज़्यादा ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई। कई जगहों पर 'भूल भुलैया 3' के सभी शो हाउसफुल चल रहे हैं। फिल्म की समीक्षाओं की बात करें तो वो मिली-जुली हैं, लेकिन दर्शकों को 'भूल भुलैया 3' पसंद आ रही है।