चुनाव की दौड़ से पीछे हटे स्वतंत्र उम्मीदवार रॉबर्ट कैनेडी

अमेरिका में हो रहा राष्ट्रपति पद का चुनाव दिन प्रतिदिन रोचक होते जा रहा है l पहले वाइडेन की उम्मीदवारी वापस हुई फिर कमला हैरिस को उम्मीदवार बनाया गया l एक समय ट्रंप के समर्थन में जमकर लहर चल रही थी लेकिन प्रत्याशी बदलने के साथ ही कमला हैरिस टक्कर देती नजर आ रही है l इसीलिए राष्ट्रपति पद के स्वतंत्र उम्मीदवार रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर ने अपनी दावेदारी वापस ले ली। अब वह राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करेंगे। उनके अभियान ने संकेत दिया कि उन्हें डर है कि राष्ट्रपति पद की दौड़ में बने रहने से पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप से समर्थन छीन लिया जाएगा, जो पांच नवंबर के चुनाव से पहले डेमोक्रेटिक उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा में हैं। कैनेडी ने कहा कि वे चुनाव मैदान में बने रहकर डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस की मदद नहीं करना चाहते।