किसान सम्मान निधि के लिए भी फॉर्मर आईडी आवश्यक इसके लिए कैम्प का होगा आयोजन

बालाघाट l मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान 11 दिसम्बर से प्रारम्भ हो चुका है। जिसमे भारत सरकार एवं राज्य सरकारी की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समस्त हितग्राहियों तक पहुंचाना सुनिश्चित करना है। इसी कड़ी में एडीएम श्री जीएस धुर्वे ने बालाघाट तहसीलदार समेत जिले के समस्त तहसीलदारों को अभियान अंतर्गत हितग्राहीमूलक योजनाओ के सेचुरेशन के लिए निर्देश जारी कर दिए गए है। जिसमे उन्होंने बताया है कि भारत सरकार के निर्देशन में प्रदेश में फॉर्मर रजिस्ट्री का निर्माण किया जा रहा है। जिसमे प्रत्येक कृषक भूमिस्वामी को एक यूनिक आईडी भारत सरकार द्वारा जनरेट कर प्रदान की जाएगी। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि माह दिसम्बर 2024 से किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त करने के लिए भी फॉर्मर आईडी अनिवार्य है। फॉर्मर आईडी क्रिएशन के लिए राज्यों को इन्सेंटिवाइज करने के लिए स्पेशल सेंट्रल असिस्टेंस स्किम भी घोषित की गई है। एडीएम श्री धुर्वे ने समस्त तहसीलदारों को अवगत कराया है कि फॉर्मर आईडी क्रिएशन कार्य शीघ्र पूर्ण करने के लिए इसे राजस्व महाअभियान 3.0 में शामिल किया गया है। फॉर्मर रजिस्ट्री का कार्य कैम्प के माध्यम से पूर्ण करें तथा समस्त जानकारी गूगल सीट के माध्यम से प्रस्तूत करने निर्धारित करें।