भोपाल l पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने कहा कि गोविंदपुरा क्षेत्र में 200 करोड़ रुपए लागत के सीवेज दुरुस्ती के कार्य कराए जाएंगे। राज्यमंत्री श्रीमती गौर रविवार को गोविंदपुरा के वार्ड क्रमांक 54 में आयोजित विकास कार्यों के भूमि-पूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। उन्होंने लगभग 60 लाख रुपए की लागत से होने वाले कई निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन किया।

राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने कहा कि क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए राशि की कोई कमी नहीं है। जनता की आवश्यकता को पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही अमृत योजना के जरिए 200 करोड़ रुपए की लागत से सीवेज लाइन के निर्माण का कार्य गोविन्दपुरा क्षेत्र में शुरू होने जा रहा है। राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ अगर काम किए जाए तो कोई भी परेशानी नहीं आती। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि क्षेत्र में जहां कहीं भी पानी की पाइप लाइन में कम दबाव से पानी आता है ,उसे तुरंत दुरुस्त किया जाए।

राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने वार्ड क्रमांक 54 के साकेत नगर 9-बी के एकता पार्क में बाउंड्रीवॉल, ओपन जिम और बीयू बाउंड्रीवॉल से एमराल्ड पार्क सिटी तक सीवर लाइन निर्माण का भूमि-पूजन किया। इसके साथ 9-ए साकेत नगर के अटल पार्क में बैठक के लिए शेड, गेट और एक्यूप्रेशर पाथ-वे का भूमिपूजन किया। आदर्श एकता उद्यान में बाउंड्रीवॉल पर खूबसूरत पेंटिंग और पार्क का विकास करने के निर्देश दिए। बर्फानी धाम में पार्क के सौंदर्यकरण के लिए 7 लाख रुपए लागत से बनने वाली बाउंड्रीवॉल का भूमिपूजन भी किया। साथ ही वार्ड क्रमांक 55 में बागमुगलिया एक्सटेंशन में रोड के निर्माण का भूमि-पूजन किया।

पार्षद श्री जितेंद्र शुक्ला, श्री धर्मेंद्र परिहार, सुश्री शीला पाटीदार, सुश्री अर्चना परिहार, श्री किशोर पटेल, सुश्री मोना ठाकुर, श्री प्रदीप पाठक, श्री एनके तिवारी, श्री ओपी तिवारी, सुश्री मीनू सोलंकी, श्री लखन सिंह, श्री रामबाबू पाटीदार, श्री राहुल सिंह, श्री प्रदीप पाठक उपस्थित थे।