किसानों को समय पर बीज और खाद मिले, ऐसा प्रयास किया जाये
दमोह जिले के बच्चे आगे बढ़े, नशा मुक्ति में महाविद्यालय-विद्यालय में विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर कैंप लगाए और जन जागृति लायें, विश्व विकलांग दिवस भव्य और गरिमा पूर्ण रूप से मनायें, प्रतिभाओं को चिन्हित करें, विभाग में राशि की कोई कमी नहीं है। हम स्मार्ट क्लास बना रहे हैं, पूरे मध्य प्रदेश में, जिले से भी इसके प्रस्ताव भेजें, यह विभाग गंभीर अति संवेदनशील विभाग है, वृद्धाश्रम या कहीं कोई व्यक्ति परेशान दिखे, उसकी परेशानी का निराकरण किया जाए, यह पुण्य का काम है, परमात्मा की पूजा है, हमारा दायित्व है, इससे हमें दुआयें मिलेगी, दिव्यांगजन भी हमारे परिवार के सदस्य होते हैं। इस आशय के निर्देश सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित सामाजिक न्याय, उद्यानिकी विभाग की समीक्षा के दौरान दिये। इस अवसर पर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ.रामकृष्ण कुसमरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर खासतौर पर मौजूद थे।
सामाजिक न्याय मंत्री श्री कुशवाह ने कहा खेल गतिविधियों, सांस्कृतिक गतिविधियों में दिव्यांगजनों को चिन्हित कर राज्य स्तर पर आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। बीज किसानों को अच्छी क्वालिटी और उन्नत किस्म का दिया जाए, बीजों में हम सुधार कर रहे हैं, किसानों को अवगत कराया करायें। किसानों को समय पर बीज और खाद मिले, ऐसा प्रयास किया जाए। किसानों को प्रशिक्षण दिया जाए और दूसरे राज्यों में भेजा जाए, ताकि उद्यानकी के क्षेत्र में जिला आगे बढ़े। किसानों को नर्सरियों का भ्रमण कराया जाए, तकनीक मॉडल सीखें, उन्नत किस्म की फसल देखें, ताकि किसान उसे अपनाएंगे और तरक्की करेंगें। नर्सरियां क्षेत्र में काम कर रही हैं और किसानों को भी प्रशिक्षण देने का काम, राज्य के बाहर अन्य राज्यों में भी किसानों के भ्रमण के कार्यक्रम बनते रहते हैं, अभी भी सितंबर में किसानों का दल यहाँ से गया था, आगे भी जाए । नर्सरियां अच्छी हालत में हो, किसानों को मॉडल के रूप में नर्सरियां दिखे, उन्हें ज्ञान मिले और विज्ञान में एक नई तकनीकी का ज्ञान भी नर्सरियों के माध्यम से दिया जाये।
मंत्री श्री कुशवाह ने कहा सामाजिक न्याय विभाग, उद्यानिकी विभाग के चल रहे कामकाजों की समीक्षा। सामाजिक न्याय विभाग, दिव्यांगजनों के क्षेत्र में, अन्य नशा मुक्ति की क्षेत्र में, काम करने वालों के लिये आवश्यक निर्देश दिए गये है। उद्यानिकी विभाग की नर्सरियां के कामकाज, विभाग के द्वारा प्रगति आदि की जानकारी ली ।
उन्होंने कहा सरकार पिछड़ा वर्ग के लिए अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से अनेकों कार्यक्रम चला रही है। सरकार पिछड़ा वर्ग को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। हर क्षेत्र में योजनाओं के माध्यम से ऐतिहासिक काम सरकार ने किए हैं। पिछड़ा वर्ग आयोग को एक संवैधानिक दर्जा देने का काम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कराया, पिछड़ा वर्ग को आगे बढ़ाने का काम सरकार निरंतर कर रही है।
उन्होंने कहा दिव्यांगजनों के क्षेत्र में तहसील वाईज लोगों को चिन्हांकित किया गया था। उन्हें आवश्यक उपकरण, साइकिल, मोट्रेट साइकिल, कान की मशीनें आदि देने का काम किया गया। यदि कोई क्षेत्र वंचित रह गए हैं तो उनके लिए फिर से चिन्हित किया जाये। सारे पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया जाये।
राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ रामकृष्ण कुसमरिया ने कहा उद्यानिकी विभाग सामाजिक न्याय एवं पिछड़ा वर्ग की योजनाओं की जानकारियां लोगों तक पहुंचे, विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए जो स्कॉलरशिप मिलती है, उसकी राशि विद्यार्थियों को मिले, इनमें यदि कोई खामी होती है तो उनमें सुधार करायें ।
उन्होंने कहा कई ऐसे समाज है जिन्हे अभी घोषित नहीं किया गया है, उनका परीक्षण किया जा रहा है जिससे कि उन्हें पिछड़ा वर्ग में शामिल किया जाए, उसके जो लाभ है उन्हें दिए जायें।