विदिशा कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह के विशेष प्रयासो पर जिले में विभिन्न प्रकार के खादो की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जा रही है। खादो के रैक जिले में लगातार आ रहे है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक के केएस खपडिया ने विगत वर्ष की खाद उठाव तुलनात्मक जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वर्ष में 30 सितम्बर तक डीएपी एनपीके 59096 मेट्रिक टन का वितरण किया गया था जबकि इस वर्ष अब तक अर्थात 20 नवम्बर 2024 तक डीएपी एनपीके 59045 मेट्रिक टन डीएपी का भण्डारण कराया जा चुका है जो गत वर्ष की तुलना में उक्त अवधि में वितरित किए गए खाद से  अधिक है।

                विदिशा जिले में गुरूवार 21 नबम्वर 2024 तक 58547 मेण्टन का वितरण सफलता पूर्वक किया जा चुका है । वर्तमान में 699 मेण्टन मात्रा शेष है जिसका वितरण भी लगातार जारी है । जिले में कालाबाजारी एवं अधिक दर पर विक्रय करने पर विगत दिवसो में 03 एफण्आईण्आरण् दर्ज की जा चुकी है । जिले की समस्त सेवा सहकारी समितियों पर 80 से 82 प्रतिशत तक उर्वरक की पूर्ति करा दी गई है । सप्ताह में डबल लॉक उर्वरक विक्रय केन्द्र पर उपलब्ध डीएपी किसानों की संख्या को दृष्टिगत रखते हुये पीओएस मशीन की संख्या 01 से बढाकर 03 की जाकर डीएपी उर्वरक का वितरण कराया जा रहा है ।

                                जिले में वर्तमान में 60 प्रतिशत बौनी पूर्ण हो चुकी है । प्रमुख फसलों गेहॅूए चनाए मसूर एवं सरसों की बौनी को दृष्टिगत रखते हुये पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध है। जिसका वितरण जिला प्रशासन की देखरेख में किया जा रहा है । आगामी दिनों में भी लगातार उर्वरक की रैक जिले को प्राप्त हो रही है । किसान भाईयों से अपील है कि वर्तमान में आवश्यकता अनुसार ही उर्वरक का उठाव करें ।