किसानबन्धु खेती को लाभ का धंधा बनाए-श्री परिहार

नीमच तहसील कार्यालय के सभाकक्ष में बुधवार को पीएम किसान उत्सव दिवस मनाया गया । विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में यवतमाल महाराष्ट्र से प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्रमोदी जी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 16वी किश्त का वितरण सिंगल क्लिक के माध्यम से किया गया । यवतमाल महाराष्ट्र से प्रधानमंत्री जी की उपस्थिति में आयोजित उक्त कार्यक्रम का जिला, ब्लॅाक एवं पंचायत स्तर पर एल.ई.डी.स्क्रीन के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया। जिसे उपस्थित किसानों और हितग्राहियों तथा अतिथियों ने देखा व सुना।
जिला स्तरीय कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री दिलीपसिंह परिहासर ने कहा कि केन्द्र व राज्य की सरकार किसान हितेषी सरकार है। सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं लागू की है। किसान भाई नई कृषि तकनीक का उपयोग कर खेती को लाभ का धंधा बनाए। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि श्री निलेश पाटीदार, डिप्टी सुश्री किरण आंजना, तहसीलदार श्री प्रेमशंकर पटेल, श्री संजय मालवीय, सहित बडी संख्या में किसानभाई एवं हितग्राही उपस्थित थे।