कलेक्टर मैहर रानी बाटड के निर्देशानुसार मैहर जिले के ग्राम बैहार में विशेष जनजाति बैगा परिवार को लाभांवित करने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे बिरला ग्रुप के सहयोग से महिलाओं एवं बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण कर न्यूट्रीशन किट का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री जन मन योजनांतर्गत विभागीय योजनाओं के हितग्राहियों का चिन्हांकन कर लाभान्वित किया गया। इस दौरान परिवारों को पोषण वाटिका हेतु हार्टिकल्चर विभाग के सहयोग से ग्रामवासियों को साग सब्जियों के बीज किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र बांगरे, परियोजना अधिकारी अखिलेश दीपांकर, पर्यवेक्षक सुबीना बी, ग्राम पंचायत सेमरा के सरपंच एवं सचिव भी उपस्थित रहे।