कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करने को तैयार हैं वेंकटेश
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) द्वारा 23.75 करोड़ में खरीदे जाने से खुश हरफनमौला वेंकटेश अय्यर ने रविवार को कहा कि वह टीम के लिए कप्तानी की चुनौती को सहर्ष स्वीकार करना चाहेंगे। शाहरुख खान की स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी ने सऊदी अरब के जेद्दा में जारी मेगा नीलामी में 2024 के अपने आईपीएल विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर को बरकरार नहीं रखने का फैसला किया। उन्होंने नीलामी में श्रेयस पर बोली तो लगाई, लेकिन बड़ी रकम देने को तैयार नहीं हुए। हालांकि, उन्होंने वेंकटेश को टीम में शामिल करने के लिए बड़ी रकम खर्च की। फिलहाल केकेआर के पास कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं है, जो कप्तानी कर सके या पहले ज्यादा अनुभव हो।