भारतीय जनता पार्टी फिल्म ‘इमरजेंसी’ के हरियाणा विधानसभा चुनाव पर पड़ने वाले असर को लेकर हलकान रही। पार्टी की मुंबई इकाई को ये भी लगता रहा कि जी एंटरटेनमेंट के कर्ताधर्ता सुभाष चंद्रा की इसे शह मिली हुई है। सेंसर बोर्ड को फिल्म की कायदे से ‘जांच पड़ताल’ का काम मिला और इसके मुंबई दफ्तर के क्षेत्रीय अधिकारी (रीजनल ऑफिसर) ने पूरी मुस्तैदी के साथ इसकी ‘जांच’ करवा भी दी। हरियाणा में मतदान के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आ चुके हैं और इधर खबर है कि फिल्म ‘इमरजेंसी’ की नई रिलीज डेट इसी हफ्ते किसी भी दिन घोषित हो सकती है। जी की फिल्म निर्माण कंपनी जी स्टूडियोज में बीती शाम से ही ‘इमरजेंसी’ की रिलीज का काउंटडाउन शुरू करने के मौखिक संकेत भी दे दिए गए हैं। महाराष्ट्र और हरियाणा में सत्तासीन बीजेपी के कुछ नेताओं ने ऊपर तक संकेत यही पहुंचाया था कि ‘इमरजेंसी’ अगर चुनाव से पहले रिलीज हुई तो इससे पार्टी को नुकसान हो सकता है लेकिन ये नुकसान बिना फिल्म की रिलीज के भी हो चुका दिखता है।