मुंबई। इमरजेंसी में कंगना रनौत ने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। फिल्म का निर्देशन भी उन्होंने खुद ही किया है। सत्य घटना पर आधारित इस फिल्म में कंगना की तारीफ समीक्षकों ने खूब की, बॉक्स ऑफिस पर भी यह फिल्म कमाल दिखाती नजर आ रही है। फिल्म की रिलीज को तीन दिन हो गए। फिल्म ने पहले दिन 2 करोड़ 50 लाख रुपये, दूसरे दिन 3 करोड़ 60 लाख रुपये, तीसरे दिन 4 करोड़ 35 लाख रुपये की कमाई की है। फिल्म ने अब तक 10 करोड़ 45 लाख रुपये की कमाई की है।