बड़वानी /एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना अंतर्गत मानव संसाधन विकास घटक अंतर्गत 5 दिवसीय कृषकों का राज्य के बाहर प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम हेतु जिले के 53 कृषकों का दल महाराष्ट्र राज्य हेतु रवाना हुआ। कृषकों के दल को लोकसभा सांसद प्रतिनिधि श्री वासुदेव मुकाती, कृषि स्थाई समिति अध्यक्ष श्री नंदू नागौर ने हरी झण्डी दिखाकर कृषकों के दल को रवाना किया। उप संचालक उद्यानिकी से प्राप्त जानकारी अनुसार कृषकों टमाटर प्रोसेसिंग यूनिट, जैन इरिगेशन सिस्टम कंपनी में ड्रीप, स्प्रिंकलर संयंत्रों का अवलोकन, स्ट्राबेरी एवं अन्य फलों की प्रोसेसिंग, राष्ट्रीय अनुसंधान केन्द्र पुणे का अवलोकन, महात्मा फूले कृषि विश्वविद्यालय राहूरी में नेट हाउस, पाली हाउस का अवलोकन एवं अनार एवं अंगूर की खेती फलोद्यान का रखरखाव तथा उत्पादन संबंधी प्रशिक्षण की जानकारी दी जायेगी।