बड़वानी जिले के ग्राम किरमोही निवासी कृषक श्री राजेशसिंह पिता मेहताबसिंह राठौर ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत उद्यानिकी विभाग से 7.7 लाख रुपये का ऋण लेकर मिर्च, हल्दी, धनियां एवं मसाला प्रोसेसिंग इकाई स्थापित की है। वे बताते है कि पूर्व में उक्त कार्य को वे छोटे स्तर पर करते हुए हल्दी, मिर्च तथा धनियां पाउडर बनाने का कार्य करता थे। उक्त कार्य को वे प्रारंभ से ही बड़े स्तर पर करना चाहते थे, पर उनके पास इतनी पूंजी नही थी कि वे उक्त उद्योग इकाई को स्थापित कर पाते। फिर उनकी सोच को पंख दिये प्रधानमंत्री सूक्ष्म उद्योग उन्नयन योजना ने। योजनांतर्गत उन्हे भारतीय स्टेट बैंक शाखा अंजड़ से 7.7 लाख रू. का ऋण स्वीकृत होकर उद्यानिकी विभाग से 2.70 लाख रू. का अनुदान प्राप्त हुआ। स्वीकृत ऋण उन्होने इकाई स्थापना हेतु मशीनरी क्रय की गई। स्थापित मशीनरी से वर्तमान में मिर्च, हल्दी, धनिया, मसाला 200-300 क्विंटल प्रति वर्ष उत्पादन किया जा रहा है। जिसके लिये कच्चा माल स्वयं एवं आस-पास के ग्राम के किसानों एवं विशेषकर जिले के पहाडी क्षेत्र के किसानों से क्रय करते है। उनके उत्पाद का नाम रायल मसाले है, जिसका विक्रय राजपुर, अंजड़, ठीकरी, बड़वानी एवं आस-पास के क्षेत्रों में किया जाता है। उनकी सालाना आये 05 से 06 लाख रुपये वार्षिक होकर वे अपने उद्योग में 4 लोगों को रोजगार भी दे रहे है। योजना से लाभान्वित होकर उनका जीवन स्तर में आर्थिक रूप से बहुत सुधार हुआ है, साथ ही उनकी सोच को भी पंख मिले है। योजना के लिए वे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद दे रहे है।