जनपद पंचायत जतारा तथा पलेरा में आयोजित किया गया किसान सम्मेलन

टीकमगढ़ l केन बेतवा लिंक परियोजना के अंतर्गत जल संसाधन विभाग कृषि विभाग एवं जन अभियान परिषद के संयुक्त सहयोग से जनपद पंचायत जतारा तथा पलेरा में किसान सम्मेलन का आयोजन आज किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अमित नुना रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अमित नुना द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा खजुराहो में 25 दिसंबर 2024 को केन बेतवा लिंक परियोजना का शुभारंभ किया जाना है। जिसके आमंत्रण पत्रो का विमोचन विमोचन कर किसान भाइयों से खजुराहो पहुंचने की अपील की गई एवं केन बेतवा लिंक परियोजना से बुंदेलखंड को किस प्रकार लाभ होगा।
एसएडीओ पलेरा किसान सम्मेलन में वैज्ञानिकों द्वारा केन बेतवा परियोजना के बारे में बताते हुये किसान भाइयों को बताया गया कि साल भर 365 दिन पीने का एवं सिंचाई का पानी उपलब्ध रहेगा जिससे किसान समृद्ध एवं आर्थिक रूप से मजबूत होगा, जिससे पलायन भी एवं तकनीकी खेती के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी किसान भाइयों को दी गई।
इस अवसर पर केन बेतवा लिंक परियोजना से एसडीओ श्री पीएल कुम्हार, एसडीओ केन बेतवा श्री केपी अहिरवार, श्री राजकुमार जैन, जन अभियान परिषद श्री रमाकांत लोधी सहित विकासखंड अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं क्षेत्र के किसान भाई उपस्थित रहे।