उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने की अपील

इंदौर जिले में उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का लाभ पात्र किसानों को उपलब्ध कराये जाने हेतु 30 जून 2025 तक विशेष पंजीयन अभियान चलाया जा रहा है। जिले के किसानों को सूचित किया गया है कि विभाग द्वारा संचालित समस्त उद्यानिकी योजनाओं अंतर्गत अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु विभाग के mpfsts portal पर पंजीयन /आवेदन कर सकते हैं। पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज जैसे-फोटो, आधार कार्ड, बैंक पास बुक, खसरा बी-1, अजा/अजजा वर्ग हेतु प्रमाण पत्र होना चाहिए ।
इन्दौर जिले में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजनान्तर्गत (Pmfme Scheme) सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाईयां की स्थापना तथा पूर्व से स्थापित इकाईयों के उन्नयन तथा पैकेजिंग के सूक्ष्म उद्योगों की स्थापना पर योजना अंतर्गत इकाई लागत का 35 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख अनुदान लाभ दिये जाने हेतु प्रावधान है, जिस हेतु जिले को 150 इकाईयों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
समस्त कृषकों/उद्यमियों से अपील की गई है कि उक्त योजना का लाभ लेने हेतु आवश्यक दस्तावेजों सहित जिला कार्यालय उप संचालक उद्यान, जिला इन्दौर रेसीडेंसी परिसर, चिडियाघर के पास, ए.बी. रोड इन्दौर या विकासखंड स्तर पर पदस्थ वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारियों /ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारियों से सम्पर्क कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।