आरोन l राष्ट्रीय औषधी पादप बोर्ड नई दिल्ली द्वारा स्वीकृत राज्य औषधि पादप बोर्ड परियोजना अंतर्गत एवं कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्‍याल के मार्गदर्शन में आयुष विभाग द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र आरोन में दिनांक 16 एवं 1अप्रैल 2025 को विषय विशेषज्ञ द्वारा मास्टर ट्रेनर तैयार किए जाने हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजनगया।जिसमे "एक जिला एक औषधीय पौधा -अश्वगंधा" की कृषि तकनीक, संग्रह तकनीक एवं विपणन आदि विषयों पर जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण का शुभारंभ माता सरस्वती एवं भगवान धनवंतरि का पूजन एवं माल्यार्पण कर किया गया।

 

प्रथम दिवस प्रशिक्षण में कृषि विज्ञान केंद्र आरोन के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. पुनीत कुमार ने अश्वगंधा की कृषि, संग्रहण, भण्डारण, वर्तमान में अश्वगंधा की माँग एवं मार्केटिंग आदि विषयों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। जिला आयुष अधिकारी डॉ. जीके धाकड़ ने औषधीय पौधों की खेती के महत्व एवं बढावा देने वाली आयुष विभाग की देवारण्य योजना के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

 

कृषि वैज्ञानिक डॉ.बी.एल प्रजापति, कृषि अधिकारी अमित सिंह द्वारा औषधीय पौधों की खेती की तकनीकी जानकारी दी गयी। द्वितीय दिवस की ट्रेनिंग में उपसंचालक उद्यानिकी श्री के.पी.एस.किरार ने अश्वगंधा की खेती हेतु जैविक खाद के प्रयोग एवं अच्छे उत्पादन की तकनीकी जानकारी एवं सलाह दी। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. वरुण जादौन ने अश्वगंधा हेतु पौध लगाने से लेकर परिपक्व फसल की मार्केट लिंकेज के बारे में जानकारी प्रदान की। ट्रेनिंग में एन.आर.एल.एम, वन समिति अध्यक्ष, उद्यानिकी विभाग कृषि विभाग तथा आयुष विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।