MP - राजनीति की दुकान बंद होने पर मंत्री जी खोल सकते हैं अच्छा सा बैंड

इंदौर l नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विश्व संगीत दिवस पर कई गीत सुनाए। विजयवर्गीय ने मजाकिया अंदाज में कहा कि यदि राजनीति की दुकान बंद हो गई तो गीत गाने से काम चल जाएगा। शहर में एक अच्छा बैंड खोला जा सकता है। उन्होंने न झटको जुल्फ से मोती ये मोती... चौदहवीं का चांद हो या आफताब हो...गीत भी सुनाया। उन्होंने यह भी कहा कि पुराने गीतों में जो बात है वो आज के गानों में नहीं।