इजरायल की भीषण बमबारी से दहला लेबनान

दक्षिणी लेबनान में इज़रायल द्वारा किए गए हमलों में कम से कम 182 लोग मारे गए और 700 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं। इजराइल की सेना ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में तस्वीर जारी करते हुए घोषणा की कि सैन्य प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी, तेल अवीव स्थित सैन्य मुख्यालय से अतिरिक्त हमलों को मंजूरी दे रहे हैं। इज़रायल ने लेबनान के कई इलाकों में बमबारी की है। उसके रक्षा बल ने लोगों को तुरंत अपने घरों और अन्य इमारतों को छोड़ने की चेतावनी दी, जहाँ ईरान समर्थित हिज़्बुल्लाह आतंकवादी समूह कथित तौर पर हथियार रखता है।