आज सुबह अशोक जैन नामक व्यक्ति राजस्थान के रणथंभौर पहुंचा। वह यहां अपने साथ एक लेटर हेड लाया, जो कि एमपी के सीएम का बताया गया। इस लेटर हेड पर फ्री में जिप्सी देने की सिफारिश की गई थी। वन विभाग के अफसरों को शक हुआ। इस पर उस व्यक्ति से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह लेटर हेड फर्जी है। वन विभाग के अधिकारियों ने पूछताछ के बाद इसे गिरफ्तार कर लिया। बाद में इसे सवाई माधोपुर कोतवाली के सुपुर्द कर दिया गया। अब पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि यह व्यक्ति फर्जी लेटर हेड आखिर कहां से लाया।