इंदौर l राजा रघुवंशी हत्याकांड में जांच में एक और बड़ा किरदार लोकेंद्र तोमर का नाम सामने आया है, जो हत्या के बाद सोनम को छिपाने और सबूत नष्ट करने में सक्रिय भूमिका निभा चुका है। पुलिस अब उसकी तलाश में जुटी है। सूत्रों की माने तो, प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स की मोबाइल चैट से इस बात की पुष्टि हुई है कि लोकेंद्र तोमर ने सबूत नष्ट करने के निर्देश दिए थे। उसने ही सोनम के ठहरने के लिए फ्लैट का इंतजाम किया था, जहां वह राजा की हत्या के बाद छिपी हुई थी। लोकेंद्र तोमर ग्वालियर का रहने वाला है। उसकी गिरफ्तारी के लिए इंदौर और मेघालय पुलिस की संयुक्त टीमें लगातार सक्रिय हैं। माना जा रहा है कि उसके पास राजा हत्याकांड से जुड़े कई महत्वपूर्ण सबूत मौजूद हैं। पुलिस को अब उसकी गिरफ्तारी का इंतजार है, जिससे पूरे हत्याकांड की गुत्थी और अधिक स्पष्ट हो सके।