तंत्र क्रिया से नोटों की बारिश कराने वाले तांत्रिक की हत्या

खंडवा के जामली फाटा तिराहे के पास एक अज्ञात लाश मिली थी। कोतवाली पुलिस द्वारा की गई जांच में मृतक की शिनाख्त रामचंद्र पटेल, ग्राम सराय थाना पिपलोद खंडवा के रूप में हुई थी। रामचंद्र पटेल झाड-फूंक करता था। उसके पास रोजाना कई व्यक्ति झाड-फूंक कराने आते रहते थे। वह मृत्यु के पूर्व दो व्यक्तियों संग घूमते पाया गया था। उन्हें पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया। आरोपी कैलाश भास्कर एवं आदित्य दांगोडे ने बताया कि, कैलाश से मृतक ने तंत्रक्रिया के जरिये पैसों की बारिश कराने के लिए कई बार रुपये, बकरा एवं शराब ली थी, लेकिन अब तक तंत्र क्रिया से रुपये की बारिश नहीं हुई थी। इसी तरह आरोपी आदित्य दांगोडे के पिता को लकवा की बीमारी थी, जिसे मृतक ने तंत्र क्रिया से ठीक करने का दावा किया था, लेकिन अब तक वह भी नहीं किया था l घटना के पहले दोनों आरोपी मृतक के साथ मिलकर शराब पी रहे थे। तभी मृतक रामचंद्र ने शराब के नशे में सच बता दिया कि, वह केवल झांसा देता है। कोई पैसों की बारिश नहीं करा सकता, ना ही लकवा ठीक कर सकता है। यह सुन कर दोनों आरोपियों ने तांत्रिक रामचंद्र के सिर पर पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गए, हालांकि, दोनों को ही 24 घंटे के भीतर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है l