छतरपुर l कुशाभाऊ ठाकरे जिला छतरपुर कार्यालय में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सागर संभाग प्रभारी बलराम सोनकर ने आज मोर्चा की कामकाजी बैठक ली जिसमें  मोर्चा पदाधिकारी की समीक्षा की वही बैठक कि शुरुवात पार्टी के महापुरषों के पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया कार्यक्रम में अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवं जिला पदाधिकारी व मंडल के अध्यक्ष /महामंत्री मौजूद रहे बैठक में आगामी कार्य योजनाओं पार्टी की रीति और नीति को लेकर श्री सोनकर जी ने बताया कहा की हम सब के आराध्य श्री राम जी प्राणपिष्ठा 22 जनवरी के दिन अपने घर से पांच दीप जरूर जलाए वही  जो पदाधिकारी काम नहीं कर रहे उन पर नाराजगी व्यक्त की हमें अपने बूथों पर नए मतदाताओं को जोड़ने एवं वर्तमान में विकसित भारत यात्रा में सहयोग करते हुए आगामी  मोर्चा कार्यक्रम  बैठकों को बस्ती से लेकर हर घर तक पूछने की तैयार रणनीति करके वही पार्टी  एवं मोर्चे  को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभ दिलाने में जुटे वही मोर्चा जिलाध्यक्ष  कृष्णकांत भारती ने भी अपने विचार व्यक्त किए व प्रदेश उपाध्यक्षअतिथि सागर संभाग प्रभारी जी का सम्मान  तलवार भेंट कर किया कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी रामेश्वर अहिरवार पंचा अनुरागी मंडल अध्यक्ष मनीष खटीक, प्रबल कुमार वर्मा,राहुल अहिरवार विजय हरिराम अहिरवार राकेश अहिरवार एवं अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे |
*माइन्ड न्यूज़* संपादक
*(मनीष जी चन्द्रनगर)* 
जिला ब्यूरो चीफ पॉईंट मीडिया न्यूज़ भोपाल*
*वक्त की ख़बर*
*9131394566*