खंडवा l मध्यप्रदेश राज्य मिलेट मिशन अंतर्गत जिले में मिलेट्स के उत्पादन, उपयोग एवं मूल्य संवर्धन आदि को प्रोत्साहित करने के लिए मिलेट मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन नवीन अनाज मंडी इंदौर रोड खंडवा में बुधवार को किया गया।कार्यक्रम में खंडवा विधायक श्रीमती कंचन तनवे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पिंकी वानखेड़े, उपसंचालक कृषि श्री के.सी. वास्केल, परियोजना संचालक आत्मा श्री आनंद सिंह सोलंकी, सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद थे। कार्यक्रम में जिले के कृषि वैज्ञानिकों द्वारा जिले के कृषकों को मिलेट्स के उत्पादन, उपयोग एवं मूल्य संवर्धन आदि को प्रोत्साहित करने के लिए विस्तार से अवगत कराया गया। साथ ही जनप्रतिनिधियों ने मिलेट्स को बढ़ावा देने के लिए अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में विभिन्न शासकीय विभागों एवं निजी बीज दवाई उर्वरक कम्पनियों द्वारा प्रदर्शनी लगाकर किसानों को लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में भिंड जिले से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा दावा राशी खरीफ वर्ष 2023 की 25 लाख से अधिक किसानों को राशि रुपये 755 करोड़ एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना वर्ष 2023-24 तृतीय किश्त की 80 लाख से अधिक किसानों को राशि रुपये 1816 करोड़ का सिंगल क्लिक के माध्यम से कृषकों के खातों में राशि का वितरण किया गया। कार्यक्रम में सिरसोद के कृषक श्री संतोष पाटीदार को स्प्रिंकलर सेट के लिए स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।